सरे राह दिन दहाडे महिला का 2 बच्चों सहित अपहरण

0
39

महिला व दो बच्चों को कार में जबरन बैठाकर ले जाने के वीडियो से सनसनी 

शिवपुरी। शिवपुरी के नरबर में सरे आम दिन दहाड़े एक महिला और उसके 2 बच्चों को गाड़ी से जबरन अपहरण कर लिया गया। अपहरण का वीडियो वायरल होने पर सनसनी मच गई है। घटना की जानकारी महिला के पति ने स्वयं फोन कर महिला के परिवारवालों को दी है। जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। फिलहाल तीनों में से किसी का पता नहीं चल पाया है।

यह मामला नरवर कस्बे में मंगलवार की शाम 5 बजे का है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसी टीवी फुटेज में पार्वती जाटव 38, अपने 2 बच्चों के साथ सड़क से निकलती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान एक कार उनसे थोड़ी दूर आकर रूकती है। इसमें से पार्वती का पति जगन्नाथ उसके देवर पदम सहित 3 लोग उतर कर महिला और बच्चों की ओर बढ़ते हैं। उनसे डर कर पार्वती पीछे की ओर जबकि बच्चे आगे की ओर भागते हैं। जगन्नाथ दौड कर पार्वती को जबकि पदम बच्चों को पकड़ लेता है। फिर तीनों मिलकर महिला और बच्चों को कार में धकेल देते हैं। इसके बाद ड्रायविंग सीट पर बैठा चौथा शख्स कार आगे की ओर भगाता है। घटना की जानकारी महिला के पति ने स्वयं फोन कर महिला के परिवारवालों को दी है।

5 साल से चल रहा था मुकदमा
पार्वती के परिजन ने कहा है कि बेटी की शादी 2014 में नरवर में निजामपुर निवासी जगन्नाथ जाटव से की थी। उसके 9 और 7 साल के 2 बच्चे। पिछले लगभग 5 वर्षो से दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ नरवर में ही किराये का मकान लेकर रहती है।

अपहरण के बाद जगन्नाथ ने ससुराल पक्ष को फोन लगाया कि पत्नी और बच्चों को अपने ले जाने की खबर दी। घबराये परिजन जगन्नाथ के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला और इसके बाद वह नरवर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here