#Jhansi 18 को भामाशाह अवार्ड नाइट सीजन 12 

0
16

व्यापारी होंगे भामाशाह सम्मान से सम्मानित, सात नागरिकों को भी मिलेगा अवार्ड

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि व्यापारियों के शुभंकर व प्रेरणा स्रोत भामाशाह की स्मृति में राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सरकार के साथ साथ सम्पूर्ण देश के व्यापारिक संगठन भामाशाह सम्मान से व्यापारियों को सम्मानित करते हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल 18 जनवरी को सायं 07 बजे, दीनदयाल सभागार, किला रोड में भामाशाह अवार्ड नाइट (सीजन 12) 2026 का आयोजन कर रही है।

इसमें बुन्देलखण्ड के अति विशिष्ठ नागरिक जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर के बुन्देलखण्ड, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है ऐसे विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात नागरिकों को भामाशाह अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी.सी भारतिया नागपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैट, प्रवीण खण्डेलवाल सांसद नई दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री कैट एवं विशिष्ट अतिथि गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल छिरौल्या “डल्लू भैया” भोपाल के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अरूण गुप्ता व जिला महामंत्री संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में झांसी व बाहर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कलाकारों द्वारा भामाशाह के जीवन पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया जायेगा। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार से मांग कि है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर केन्द्र सरकार भी व्यापारियों को भामाशाह सम्मान दे।

इस दौरान कुलदीप सिंह दांगी, अभिषेक सोनकिया, डॉ विवेक वाजपेई, पंकज शुक्ला, दिलीप अग्रवाल, मनीष रावत, चौधरी नफीस, राजकुमार बसरानी, सोनू पारवानी, कृष्णा वसरौनी राय, प्रभुदयाल साहू, संजय गुप्ता, के. के. अग्रवाल, रिंकू राय, आदित्य ब्रह्मचारी, सुनील नैनवानी, सीए गौरव गुप्ता, दीप अग्रवाल, देवेंद्र मोदी, मृत्यंजय, चौधरी नफीस, राजकुमार बसरोने आदि उपस्थित रहे। अंत में कैट जिला महामंत्री धीरज राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here