#Jhansi अजगर ने लगाया 3 किमी लम्बा जैम 

0
143

झाड़ियों से निकले 16 फीट लंबा अजगर देखते ही राहगीरों में अफरातफरी मची

झांसी। झाड़ियों से अचानक सड़क पर निकल कर रेग रहे लगभग 16 फीट लंबा अजगर को देख कर अफरातफरी मच गई। लोग सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा करके अजगर को देखने पहुंचे। इससे लगभग तीन किलोमीटर लम्बा जैम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर अजगर को जंगल में छोड़ा। तब लगभग दो घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।

यह घटना बुधवार सुबह की की है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के मऊरानीपुर रोड पर भगवंतपुरा गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक राहगीर सड़क किनारे पैदल चल रहा था।श तभी उसे झाड़ियों में एक विशाल अजगर निकलते नजर आया। यह देखकर राहगीर सांप-सांप चिल्लाते हुए भागने लगा। तब तक आसपास के लोग आ गए और सड़कों पर वाहन खड़े करके लोग अजगर को देखने लगे। अजगर लगभग 15 से 16 फीट लंबा था।

वन विभाग ने जंगल में ले जाकर छोड़ा

अजगर धीमी गति से रेंग रहा था। संभवतः अजगर ने किसी जानवर को निगल लिया था। इस वजह से वह भाग नहीं पाया। अजगर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद आवागमन शुरू हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here