झांसी। जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु का अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने झांसी आगमन पर अभिनंदन कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया lउन्होंने कहा कि व्यापारी भाइयों की पुलिस प्रशासन के साथ महीने के आरंभ में एक मीटिंग होना आवश्यक है जिससे व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन दोनों ही उत्पन्न समस्याओं को मीटिंग के दौरान हल कर सके lअध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया कि शनिवार रविवार अवकाश होने के कारण सोमवार झांसी वासी काफी अधिक मात्रा में खरीददारी को निकलते हैं जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है l यह कोरोना महामारी के लिए एक गंभीर समस्या है।बफर जॉन एवं कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में लगे हुए बैरियर आदि में निवास कर रहे व्यापारियों को आकस्मिक चिकित्सा एवं अन्य विषम परिस्थितियों में बाहर निकलने की सुविधा पर भी विचार किया जाना चाहिएl जिससे कि क्षेत्र के निवासी लगे बैरियर से प्रभावित ना हो lउन्होने महानगर के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तथा व्यारियो की ओर से भी पुलिस प्रशासन को हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं कयूम आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया।