झांसी। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर द्वारा पश्चिम रेलवे कॉलोनी में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया गया I इस सांकेतिक श्रमदान का उद्देश्य “न हम गंदगी करेंगे फैलायेंगे, और न ही फैलाने देंगे” भावना को चरितार्थ करना है I इससे पूर्व दिनांक 13.08.20 को मंडल रेल प्रबंधक सहित उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व् पर्यवेक्षकों द्वारा पूर्व रेलवे कॉलोनी ऑफिसर्स कॉलोनी में बेतवा क्लब, रेलवे आवासीय क्षेत्र में श्रमदान कर अव्यवस्थित घास व झाड़ की छटाई करते हुए व्यवस्थित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को भी कॉउंसल कर साफ़-सफाई के साथ प्लास्टिक के प्रयोग भी न करने का आह्वान किया गया I
इस सप्ताह में रेलवे स्टेशनों विशेष रूप से रेलवे लाइनों, स्टेशन स्थित रेल के कार्यालयों, रेलवे कालोनियों, रेलवे निर्माण स्थलो तथा स्टेशनों के किनारे पड़ने वाले क्षेत्रों की साफ़ – सफाई की जा रही । इसके अंतर्गत प्लेटफार्मों, वाशेबल एप्रनों, रेलवे लाइन के साथ लगी जमीन तथा हाईड्रेंट के आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई। साथ ही बरसात के कारण उग आई जंगली वनस्पति की भी सफाई की गई। पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है ।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन,)श्री वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री नवीन दीक्षित, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री निर्मोद कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उल्लास कुमार आदि ने श्रम दान किया।











