1. झांसी/ ओरछा (मप्र)। बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा के मंदिर में भगवान श्री राम राजा के दर्शन श्रद्धालु 19 अगस्त से कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते रामराजा मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। मंदिर में पूजा अर्चना नियमित रूप से हो रही थी। अब डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने निर्णय लिया है कि मंदिर के पट 19 अगस्त से खोल दिए जाएं।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया है कि राम राजा मंदिर और हरदौल बैठका 19 अगस्त (24 अगस्त को छोड़कर) से श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। हर रोज सुबह 8 बजे से मंदिर खुलेगा और रात 10 बजे बंद होगा। इस दौरान परंपराओं के अनुसार मंदिर को दो समय के लिए बंद रखा और खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा और सैनिटाइजेशन का भी उपयोग किया जाएगा। राम राजा मंदिर के पट खुलने की खबर पर श्रद्धालुओं ने राहत महसूस की है।