झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा जनपद में तैनात मुख्य आरक्षी अम्रता पाण्डेय को उ0नि0 पद पर प्रोन्नति प्राप्त होने पर उनके कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है अम्रता पांडेय बर्ष 2011 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुई इसके उपरांत नेशनल स्तर की कई शूटिंग प्रतियोगताओं में प्रतिभाग किया व गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसपर उन्हें मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नति प्राप्त हुई। उ0प्र0 के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार “रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड” जो कि राज्यपाल व मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रदान किया । अम्रता पाण्डेय द्वारा सम्पूर्ण प्रशिक्षण निरीक्षक सुश्री रंजना गुप्ता के सानिध्य में प्राप्त किया है।