झांसी। 6 सितंबर को स्टेशन जाखलौन पर सत्येंद्र पाण्डेय उप स्टेशन प्रबंधक पाली 08-16 में डयूटी पर उपस्थित थे। इस दौरान एम्प्टी बोक्सन (31615) अप रोड में थ्रू लगे थे जो कि जाखलौन स्टेशन से 11.23 बजे थ्रू हुए । उप स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र पाण्डेय को ब्रेकवान से 44वीं गाड़ी में हैंगिंग पार्ट दिखा। खतरा भांप कर उन्होंने गॉर्ड को रेड फ्लैग दिखाकर गाड़ी को रुकवाया ।जो  पर गाड़ी अप एडवांस स्टार्टर के आगे खड़ी हो गयी। इसमें ब्रेकवान किलोमीटर 1020/09 पर था। जांच पड़ताल में पता चला कि गाड़ी नम्बर ECR 19685 में रॉड नीचे लटकी थी जिसका डाउन सिरा बिना एन्ड पर था। इसे गॉर्ड मंगेश कुमार हेडक्वार्टर झाँसी व सहायक लोको पायलट ने अटेंड कर दुरुस्त किया। इसके बाद गाड़ी ने धौर्रा 11.59 पर क्लियर किया। उप स्टेशन प्रबंधक की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना रुक गई। इस पर  डीआरएम व सीनियर डीओएम ने उप स्टेशन प्रबंधक के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।