पांडरी डेरा से 10 हजार ली0 लहन नष्ट, 1050 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भट्ठी आदि बरामद

हमेशा की तरह भारी दल बल की कार्रवाई के बाद भी एक भी कबूतरा पकड़ में नहीं आया

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में थाना सीपरी बाजार पुलिस व महिला थाना प्रभारी मय टीम, प्र0 नि0 सदर बाजार मय टीम, PAC आदि भारी पुलिस बल एवं आवकारी विभाग की संयुक्त टीम सहित अवैध शराब के संभावित स्थान को ड्रोन कैमरे से चिन्हित कर कार्रवाई की गई। इसके तहत थाना सीपरी बाजार में ग्राम पाडरी कबूतरा डेरा पर दविश दी गयी जहाँ मौके से 1050 ली0 देशी कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद की गयी। 50 ड्रमों में भरा 10 हजार ली0 लहन आदि को मौके पर नष्ट किया गया।
हमेशा की तरह इस कार्रवाई में भारी दल बल के बावजूद कोई भी कबूतरा नहीं पकड़ा गया। पुलिस की मानें तो इस दविश के दौरान अभियुक्तगण भाग गये । हालांकि अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण में संलिप्त विद्दा कबूतरा आदि 07 नफ़र के अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सीपरी बाजार पर अंतर्गत धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-  देवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार मय टीम उप नि० श्री देवेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल थाना सीपरी बाजार झाँसी ।
2- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम शर्मा मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार श्री प्रमोद कुमार मय टीम एवं प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (PAC)
3- निरीक्षक आवकारी विभाग शिशुपाल सिंह, अजय कुमार गौड़ मय हमराह टीम आवकारी विभाग झाँसी।