गंदगी मिलने पर नाराजगी तत्काल सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश

पर्याप्त मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए जाने के साथ ही सफाई कर्मचारी भी लगाए जाने के निर्देश

झांसी। जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने नगर निगम के आश्रय गृह डड़ियापुरा को एल-1 हॉस्पिटल घोषित करने के बाद तैयारियों का जायजा लिया तथा मौके पर सफाई व्यवस्था बेहतर न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनः बेहतर साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए ।
आश्रय गृह में 100 बेड की व्यवस्था की गई है, जो महिला डोरमेट्री, पुरुष डोरमैट्री के साथ ही चार फैमिली कक्ष में लगाए गए हैं। दो मंजिला आश्रय गृह में बैड के साथ गद्दे, चादर, तकिया आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।
आश्रय गृह जो एल-1हॉस्पिटल बन गया है उसमें मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी ली, बताया गया कि तीन शिफ्ट में डॉक्टर,नर्स, वार्ड बॉय व स्वीपर की तैनाती की गई है। बताया गया कि 3 शिफ्ट में 2-2 डॉक्टर, नर्स ,वार्ड बॉय तैनात किए गए हैं तथा स्वीपर की संख्या अधिक है ताकि साफ सफाई में कोई भी गड़बड़ी ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि शिफ्ट में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए जो भी भर्ती मरीज हैं उन्हें प्रापर अटैंड किया जाए और इमरजेंसी होने पर ही मरीज मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाए ।
इस मौके पर नगर आयुक्त श्री अवनीश कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, एसीएम श्री मंजूर अहमद सिद्दीकी, अपर नगर आयुक्त श्री शादाब, डॉ एके जैन, डॉक्टर सुधीर कुलश्रेष्ठ सहित नगर निगम स्टाफ उपस्थित रहे।