झांसी। कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिला एवं शहर कांग्रेस के सयुक्त नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज़िलाधकारी झाँसी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप कर दरिंदगी करने वालों को फाँसी की सज़ा की मांग की।

जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी ने केन्द्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार को आड़े हाथो लेकर कहा कि जो सरकार की सच्चाई को उजागर करता हैं उसे सरकारी तंत्र होम अररेस्ट कर देता है ताकि केंद्र व राज्यों की सरकार से विपक्ष डर घर बैठ जाये। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि योगी सरकार का रवैया इतना तानाशाह जैसा है कि गत रात्रि हाथरस की बेटी को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा रोका गया। पुलिस अफसर कोरोना एवं क़ानून व्यवस्था का हवाला देकर उक्त कार्यक्रम की मनाही करते रहे काफी जिदोजहद पर कही हाथरस की बेटी को कैण्डल जलाकर श्रद्धाजलि दी।

पूर्व विधायक गरौठा ब्रजेन्द्र व्यास ने कहा हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी की आग से समूचा देश आहत हुए है, यदि अगर सरकार द्वारा बे ख़ौफ़ घूम रहे अपराधियों की नकेल नही कसी गयी तो आनेवाले समय मे घर से बाहर बहू बेटियों का आना जाना दूभर हो जायेगा। हाथरस की बेटी के गैंगरेप के दरिन्दों को कम से कम फांसी की सज़ा दी जाय यही हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से माँग हैं। ज्ञापन देने वालों में राहुल रिछारिया प्रदेश सचिव, गाँधीवादी विचारक राजेन्द्र रेजा ,राजेन्द्र सिंह यादव, राजेन्द्र शर्मा, मनीराम कुशवाहा, डा सुनील तिवारी, योगेंद्र सिंह परीछा, गिरजा शंकर राय, मीना आर्य ज़िला सचिव, जगदीश वर्मा मऊरानीपुर, अमित गुप्ता, महेश कुशवाहा, अनिल रिछारिया, प्रिंस कटियार, कुलदीप सिंह जोशी, जयकरन निर्मोही, अनवर अली, दीपक निम, मुबारक़ खाँ, मो.शफ़ीक़, सचिन श्रीवास, राहुल चौहान, अजय चौधरी, रूप सिंह यादव, संजीव सिंह, शुभम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।