कोच केयर सेंटर एवं  झाँसी स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यों को सराहा

झांसी। उमरे के झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर ने कैरिज / वैगन के कोच केयर सेंटर एवं  झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया और . कोच केयर सेंटर के  पुनरोद्धार का उद्घाटन किया। उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थित में वरि. खण्ड अभियंता श्री मोहम्मद नसीम द्वारा किया गया जो कि अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं  ।  

  निरीक्षण के दौरान श्री माथुर ने कोच केयर सेंटर में किये गए कार्यों का अवलोकन किया। दरअसल, कोच केयर सेंटर पुराने स्टीम लोको शैड में स्थित शेड का जीर्णोद्धार किया गया है। शेड  की छत की शीटें व नार्थ लाईट में प्रयुक्त कांच की शीटों को बदलकर पारदर्शी फाईबर शीटें लगाई गईं एवं फ्लोर को इण्डस्ट्रीयल उपयोग हेतु बनाकर सम्पूर्ण शैड में बदलाव  किया  गया । साथ ही आईओएच शैड की छत में प्रयुक्त एस्बेस्टस शीटें के स्थान पर एल्युमिनो गैलब्नाईज्ड शीटों का उपयोग कर बदल दी गई एवं एलईडी लाईट लगाकर उत्तम प्रकाश व्यवस्था की गई । सुविधाओं के कारण कार्य गुणवत्ता व निष्पादन में बढ़ोत्तरी होगी । उक्त कार्यों की मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशंसा की गई।

    कोविड-19 के दौरान खाली समय का सदुपयोग करते हुये डिपो में एक बगीचा व वाशिंग लाईन के नजदीक हरित पट्टी को विकसित किया गया जो कि पर्यावरण व कार्यस्थल के उच्चीकरण में मददगार होगा । वाटर रिसाईकिलिंग प्लांट  में विकसित किये गये बगीचे में मण्डल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परि. श्री दिनेश वर्मा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा व तकनीकी श्री अमित सेंगर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक  इंजीनियर /कैवै श्री करुणेश श्रीवास्तव झाॅसी व उपस्थित शाखा अधिकारियों द्वारा वृहद् वृक्षारोपण में भाग लिया।

     इसके अलावा स्टेशन निरीक्षण के दौरान श्री माथुर ने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार के साथ ही यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को भी देखा। इसी दौरान प्लेटफार्म नं. 7 के नजदीक अनुपयोगी पड़े स्थान को चिन्हित कर  कैरिज वैगन कर्मचारियों ने कोविड-19 के खाली समय का भरपूर उपयोग करते हुये स्थल पर फेसिंग कर स्थल को घेरा गया एवं बगीचे को विकसित किया गया । इस बगीचे में कैरिज वैगन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर अत्यंत सुन्दर दर्शनीय कलाकृतियों द्वारा सृजन किया गया । उक्त प्रयासों का सभी अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा कर अनुपयोगी स्थल को उपयोगी बनाने के प्रयासों की सराहना की गई । उक्त बगीचे का उद्घाटन आज सेवानिवृत्त हो रहे कैरिज वैगन कर्मचारी श्री हरेन्द्र द्वारा मण्डल रेल प्रबनधक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया। 

    झाॅसी स्टेशन पर रोलिंग परीक्षण हेतु मुम्बई छोर पर व दिल्ली छोर पर हट बनाये गये हैं । इन हटों में गर्मीजाड़ा व बरसात के दौरान रोलिंग इन परीक्षण में व्यवधान होता था एवं कर्मचारियां को बैठने की असुविध होती थी । उक्त हटों का उच्चीकरण कर इनमें विनायल रैपिंग से बाहरी सतह को सुन्दर बनाया गया है एवं अन्दर फाल्स सिलिंगलाईटें, पंखेबैठने हेतु बैंचटूल रखने के अलमारी एवं खिड़कियों के बन्द करने जैसे कार्यों  का प्रावधान किया गया है एवं साथ ही साथ इनके अन्दर तकनीकी पोस्टर व निर्देशों को डिस्प्ले किया गया है जो कि कर्मचारियों की रोलिंग स्टाॅक सम्बन्धी जानकारियों को कार्य के दौरान उच्चीकृत करने में सहायक सिद्ध होगा । उक्त प्रयासों का मण्डल रेल प्रबन्धक व उपस्थित शाखा अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुये भविष्य में इस प्रकार के कार्यों को सतत् जारी रखने की सलाह दी गई ।