झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक बदमाश ने दबंगई दिखाते हुए कुल्फी बेचने वाले विकलांग पर चाकू से हमला कर ठेेेला तो पलटाया ही धमकी दी। इस मामले के उजागर होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर इतिश्री कर ली।

बताया गया है कि कुल्फी बेच कर जीवकोपार्जन करने वाला आनंद साहू निवासी प्रेमनगर काईफोसिस की बीमारी है बोल भी नही पाता है। कैसे भी मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आज एक दबंग ने किसी बात पर दबंगई दिखाते हुए आनंद पर चाकू से हमला कर दिया और उसका ठेला पलटा कर नुकसान पहुंचा दिया। घायल आनंद उपचार हेतु टैक्सी का भाडा सौ रुपए देकर उपचार हेतु सिविल हास्पिटल पहुंचा। वहां डाक्टर ने हाथ की नस कटने पर मेडीकल रिफर किया, किंतु मेडिकल कॉलेज जाने के लिए टैक्सी का भाडा भी उसके पास नहीं था। बेचारा खून बहने के कारण चक्कर खाकर वहां बैठ गया। भाड़़ा नहीं होने पर वह मेडीकल नही गया। पीड़ित का कहना है कि अगर प्रत्यक्षदर्शिया ने बचाया नहीं होता तो उसकी हत्या हो सकती थी। इस मामले को मीडिया द्वारा प्रकाश में लाने पर पुलिस हरकत में आई। पीआरओ सेेल ने अवगत कराया है कि थाना प्रेमनगर अंतर्गत उपरोक्त घटित घटना के संबंधित सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुुंच कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं वादी श्री आनंद साहू की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 323,504 भादवि बनाम राजाराम राजपूत के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।