झांसी। बुन्देलखंड राज्य निर्माण आंदोलन से सभी वर्गों के लोगों को बड़ी संख्या में जोड़ने के लिए कचहरी में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के संकल्प पत्र भरवाए गए। संकल्प पत्र में जाति, धर्म, सम्प्रदाय एवं राजनीति से ऊपर उठकर बुन्देलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में कार्य करने की शपथ ली गई।
बुन्देलखंड वासियों की शपथ लेकर संकल्प पत्र भरे गए क्योकि बुन्देलखंड वासियो में स्वयं के माता, पिता, बच्चे एवं परिजनों के साथ समस्त बुंदेली शामिल है। संकल्प भरवाने का कार्य जिला जजी से प्रारम्भ किया गया जिसे सी. जे. एम कंपाउंड के बाद जिला अधिकारी कार्यालय प्रांगड़ में संकल्प पत्र भरवाए गए। अधिवक्ताओं एवं वादकारियों ने बड़ी संख्या में सदस्यता एवं संकल्प भरते हुए सामूहिक संकल्प लिया कि अब ना चैन से बैठेंगे और ना चैन से बैठने देंगे जब तक राज्य नही बन जायेगा।
संकल्प पत्र भरवाने वालो में भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, उत्कर्ष साहू, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान वरिष्ठ पत्रकार, गिरजा शंकर राय, अनिल कश्यप, नरेश वर्मा, प्रदीप झा, विकास पूरी, शंकर रायकवार, प्रेम सपेरा आदि बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य उपस्तिथ रहे।