झांसी। उमरे के झांसी मंडल के अनन्तपेठ-आंतरी के मध्य स्थित गेट सं0 401 के गेटमैन से बाहरी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बदतमीजी कर जबरन गेट खोलने का दबाव बनाया गया। गत दिवस घटित इस घटनाक्रम की   सूचना पर आरपीएफ टीम घटनास्थल गेट सं0 401 पर पहुॅचे जहाॅ पर गेटमैन अनिरूद्व सिंह यादव से घटना के बाबत पूछताछ किया। उसने बताया कि 15 अक्टूबर को लगभग 14.23 बजे अप में मालगाडी निकालने के लिए गेट बन्द किया गया था उसी समय टेकनपुर साईड से एक ट्रैक्टर आकर गेट पर रुका। चालक ने गेट बन्द देखकर गेट खोलने को कहा जिसे ट्रैन आने को कहा तो वह उतर कर गालियां देते हुए पास आया व उसका कॉलर पकड़ लिया। इतने में एक और व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर था भी गेट की गुमटी में आ गया व बोला कि जब ट्रैक्टर पर गुर्जर लिखा है तो तुझे बिना कहे गेट खोलना चाहिए तथा दोनो मिलकर गेट खोलने के लिये बोलने लगे इसी दौरान मुकद्दम रामप्रकाश जो किसी काम से वहाँ आये थे ने बीच बचाव किया तो दोनों अपने अपने साधन पर जाकर बैठ गए। मालगाड़ी निकलने पर गेट खोला तो दोनों चले गए ट्रैक्टर जॉन डियर 5105 था मोटर साईकिल का नम्बर लिख नहीं सका । मेरे द्वारा गेट खोलने के लिये मना कर दिया जिस पर दोनों के द्वारा गाली-गलोच तथा बदतमीजी कर सरकारी कार्य में बाधा पहुॅचायी । घटना के संबंध में गेटमैन ने लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद गेट मैन के बताए अनुसार आरोपियों की तलाश किया परन्तु रात हो जाने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं मिली। इस मामले में रेसुब आउट पोस्ट डबरा पर घटना के संबंध में आ.क्र. 1226/2020 धारा 145,146,147,159,154 रेल अधिनियम बनाम अज्ञात में प्रकरण कायम किया गया।