इकलौता चिराग बुझा, परिजन सदमे में

झांसी।  जनपद में सकरार के थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज के सामने रहने वाले नितेश पाल पुत्र रज्जू पाल (21) ने रात्रि लगभग दो बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिजन सदमे में हैं।

बताया गया है कि मृतक नितेश घर का इकलौता वारिस था। उसका पिता रज्जू ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। इन हालात में नितेश की मौत परिवार के लिए गहन क्षति है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दो दिन पहले मृतक ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उसने लिखा था कि ये उसकी आखिरी फोटो है मिस यू फैमिली, मिस यू दोस्तो लेकिन किसी ने भी उसकी इस पोस्ट पर गौर नहीं किया हो सकता है कि उसकी इस पोस्ट को घरवाले या दोस्त संज्ञान में लेते तो हो सकता था कि इतना बड़ा हादसा होने से बच जाता।

कस्बे के लोगों का कहना है कि नितेश मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव का था, किंतु वह करता हालत रहे कि उसे मौत का फंदा चूमना पड़ा। पुलिस, परिजन व कस्बे के लोग नितेश की मौत से जुड़े सवालों का हल तलाश रहे हैं। सुबह सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे सकरार थाना प्रभारी गोपाल सिंह यादव ने विधिक कार्यवाही करते हुए पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया था।