झांसी। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पूर्व सांसद पं विश्वनाथ शर्मा की पुण्य जयंती पर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स बालाजी रोड झांसी स्थित उनकी समाधि स्थल पर खेल व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन सुदर्शन शिवहरे ने कहा कि पं विश्वनाथ शर्मा ने आयुर्वेद के विकास के साथ लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए हमेशा प्रेरित किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव ने कहा कि झांसी में क्रिकेट के विकास के लिए लक्ष्मी व्यायाम मंदिर एवं पं विश्वनाथ शर्मा स्पोर्ट्स कंपलेक्स की सौगात देकर बाबू जी ने क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान उपलब्ध कराएं। बॉक्सिंग प्रशिक्षक एवं रायकवार समाज के अध्यक्ष अखिलेश रायकवार ने कहा कि बाबू जी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके सुपुत्र सांसद अनुराग शर्मा लगातार प्रयत्नशील है। झोकनबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय किशन प्रेमानी एवं लायंस क्लब झांसी विकास की अध्यक्ष बसुधा प्रेमानी ने कहा कि बाबूजी हमेशा ही सामाजिक संगठनों का सहयोग करते रहे। संचालन मनमोहन मनु ने किया। इस अवसर पर संजय कुशवाहा, परवेज खान, महेंद्र, हर्ष याज्ञिक, कुशाग्र आर्य, हेमंत चौहान, शिवम सोनी, मनीष, राजन आदि उपस्थित रहे। अंत में जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।