एनसीआरएमयू ने किया विरोध प्रदर्शन

झांसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश भर के रेलकर्मी “बोनस डे” मनाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में डीजल शेड झांसी में नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (NCRMU) के तत्वावधान में आक्रोशित कर्मचारियों ने झंडा थाम कर जोरदार नारेबाजी की और सरकारी फरमानों को धोखा और शोषण करार देते हुए शर्मनाक बताया। सभी ने अपने अपने विचार नारों के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार COVID-19 जैसी महामारी की आड़ लेकर बारी बारी से सुविधाओं को बंद करने का काम कर रही है जो न केवल सरकार की अवसरवादिता को दिखाता है बल्कि रेलवे श्रमिक वर्ग को हतोत्साहित भी करता है। कर्मचारियों ने शाखा अध्यक्ष के सानिध्य में संकल्प लिया कि बोनस हमारा हक़ है यह कोई खैरात नही और इसे हम लेकर रहेंगे इसके लिए हम अपने ऐतिहासिक संघर्षों जैसे 1974 की हडताल को याद करते हैं और यदि सरकार ने हमें विवश किया तो बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे गौरतलब है आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन बोनस को लेकर की गई अपनी 1974 की सफल हड़ताल के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामरेड बृजमोहन सिंह ने की। संचालन अरुण दीक्षित ने किया। इस अवसर पर का सत्येंद्र सिंह ,का अयाज खान ,का राम शरण , का गौरव सिंह सेंगर ,का मुकेश मीणा, मुकेश कुमार मीणा, का विवेकानंद, का फरासत अली, जितेन्द्र आर्या , राजकुमार पाल, का शिवेक कुमार, का ऐ बी शर्मा , शिवेक कुमार ,का मनोज माहोर , का राजीव रंजन, का भगवान दास मीणा, का देशराज, का गणेश राय, का बिहारी लाल, का सोनू, का रामचेत यादव, का राजकुमार यादव , का आनंद सिन्हा , का राजकुमार पटेल , का अविनाश कुमार, का राहुल माझी ,लाखन पटेल, का रविंद्र कुशवाहा, का नारायण, का पंकज, का निरंजन ,राजनारायण चौधरी,राघवेन्द्र यादव,सोबरन सिंह आदि उपस्थित रहे ।

इसी तरह एन सी आर एम यू झांसी शाखा नं-3 ने अभी तक बोनस भुगतान के लिए कोई निर्णय नहीं लेने पर प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव एम पी द्विवेदी ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ कुठाराघात कर रही है। कर्मचारी बोनस भुगतान के लिए अभी तक कोई निर्णय न होने से आक्रोशित हैं जबकि 2019-20 में रेलवे की कमाई में 15% की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद भी बोनस भुगतान का निर्णय न करना श्रमिक विरोधी है सरकार द्वारा लगातार श्रमिक विरोधी निर्णय लेने से यूनियन और कर्मचारी आक्रोश में है और फैडरेशन के आदेश की प्रतीक्षा में हैं।इस दौरान संजय वासन,मो जकरिया,डी के भौयरे, प्रवेश सिंह,हरी राम , मनोज कुमार,रवि रायकवार, नरेंद्र शाक्य, राम सिंह, धर्मेन्द्र, रविन्द्र, जितेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे। शाखा सचिव एम पी द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।