झांसी से अपह्रत नाबालिग बच्ची की भोपाल में मौत, पुलिस टीम रवाना हुई
झांसी। लगभग 16 माह पूर्व थाना नवाबाद इलाके से अपहृत एक नाबालिग लड़की को पुलिस जिंदा नहीं तलाश पाई, भोपाल में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत की खबर आई। खबर मिलते ही नवाबाद थाने की एक टीम भोपाल रवाना हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

दरअसल, थाना नवाबाद क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग लड़की 12 जून 19 को लापता हो गई थी। इस मामले में हरीशचंद्र भारती ने थाना नवाबाद में ताहिर खान निवासी चूना भट्टी भोपाल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। नवाबाद पुलिस ने कई बार भोपाल दबिश भी दी, लेकिन पता नहीं चल सका।
पुलिस अपहृृत लड़की को तलाश नहीं सकी। 3 नवंबर को लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि भोपाल पुलिस ने आरोपी ताहिर खान को गििफ्तार कर लिया है। झांसी में खबर मिलते ही नवाबाद पुलिस भी सतर्क हो गई। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए नवाबाद पुलिस की टीम रवाना हो गई। झांसी पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर झांसी आएगी।