झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत ललितपुर बीना सेक्शन में 7 नवंबर 2020 को 10:30 बजे करोंदा स्टेशन पर जेबीटीएस स्पेशल मालगाड़ी (कोयला रेक) के तीन वैगनों से धुआ निकलता दिखाई दिया। सूचना मिलने पर ललितपुर आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा तथा आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 15:30 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आई। फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास से तीनों वैैगनो में सुुुलग रही आग को बुझा दिया गया है। इस घटना से कोई मेन लाईन प्रभावित नहीं हुई है।