अभाविप झाँसी महानगर इकाई का जिला अभ्यास वर्ग संपन्न
झाँसी।. अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् द्वारा भानी देवी गोयल विद्या मंदिर में आयोजित जिला अभ्यास वर्ग में कानपुर प्रान्त के अभाविप संगठन मंत्री कमल नयन ने कहा की विद्यार्थी परिषद् राष्ट्रप्रेम की कार्यशाला है. संगठन मंत्री ने अभाविप के सैद्धांतिक पक्ष पर अपने विचार रखते हुए कहा की अभाविप का उदेश्य छात्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण है. इसी मार्ग पर चल कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. आज संगठन को 70 वर्ष हो गये हैं. कोई लोगों के तप और त्याग का ही परिणाम है की इतने लम्बे समय तक संगठन न केवल गतिशील रहा बल्कि जीवंत रहा. जिला अभ्यास वर्ग कार्यकर्ता की प्रशिक्षण शाला है. संगठन को जानने, समझाने एवं दिखाए हुए मार्ग पर चलने की लिए अभ्यास वर्ग का विशेष महत्व है. प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने अभाविप की कार्यपद्धति के सन्दर्भ में कहा की यह सर्वव्यापी, सामूहिक एवं समावेशी है. अहम की जगह वयम को प्रमुखता देने वाली एवं बहुमत की जगह श्रेष्ठता के आधार पर निर्णय लेने वाली है. जिला प्रमुख प्रसन्न जैन ने कार्यकर्ता विकास में अनुशासन एवं समय के पालन के साथ छात्रों को कथनी एवं करनी में अंतर न रहने की बात के महत्व को बताया. पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने सदस्यता के महत्व एवं सदस्यता कैसे की जाये जिससे अपेक्षित परिणाम मिल सकें इस पर अपने विचार रखे. महानगर अध्यक्ष डॉ. श्रीहरि त्रिपाठी ने परिषद् कार्य के बारे में अभाविप कार्यकर्तायों को जानकारी दी. व्यवहारिक सत्र में विभाग प्रमुख डॉ. कौशल त्रिपाठी ने सूचना के अधिकार, ज्ञापन, प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस आमंत्रण एवं प्रेस से मैत्री पूर्ण सम्बन्ध बनाये जाने के व्यावहारिक ज्ञान को साझा किया. अंतिम सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री ने आगामी कार्यक्रमों और आयोजनों के बारे में जानकारी दी. संचालन समिति का कार्य सुधीर यादव, आयुष उपाध्याय, मोनिका कुमारी, साक्षी वर्मा और समरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला संयोजक अर्चित सोनी, महानगर मंत्री जाया श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री अमन विश्वकर्मा, अंकित श्रीवास्तव, सुभाष पटेल, उत्कर्ष, मिली अंजलि, सादाब खान, जयवर्धन मिश्रा, हर्षदीप अरोरा, राधा अहिरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।