झांसी। आज हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रभक्त संगठन और जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल की ओर से अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में संयुक्त रूप से एक ज्ञापन जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मण्डल रेल प्रबंधक को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि महारानी लक्ष्मी बाई का जन्मोत्सव 19 नवंबर को होता है इस उपलक्ष्य में संपूर्ण झांसी के अंदर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इस संबंध में अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि सर्कुलर जारी कर सभी तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व अधीनस्थ कार्यालयों को दीपों से सजाने का सर्कुलर निर्गत करने का कष्ट करें जिससे झांसी में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा महारानी लक्ष्मी बाई जिनकी वजह से झाँसी संपूर्ण विश्व में जानी जाती है के जन्मदिवस पर यह विशेष आयोजन हो सके, इसके साथ ही अनुरोध किया कि रानी झाँसी के जन्मदिवस पर प्रतिबंधित अवकाश की अधिसूचना जिला स्तर पर जारी की जाए। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।