मुलायम सिंह गांव, गरीब, किसानों की आर्थिक आजादी के नेता – दीपनारायण सिंह यादव

झांसी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन ईलाइट चौराहे पर गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं सपा नेता शकील खान की अध्यक्षता में केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर मनाया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने गांव गरीब किसानों की आवाज को न सिर्फ अपने भाषणों तक सीमित रखा बल्कि उन्होंने जो कहा उसे करके दिखाया। कहा कि देश भले ही आजाद हो गया हो, लेकिन मुलायम सिंह यादव को जब भी ताकत मिली उन्होंने देश व प्रदेश के गांव, गरीब, किसानों के आर्थिक संकट की आजादी के लिए “रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवा पढ़ाई मुफ्ती हो” का नारा बुलंद किया और अपनी सरकार मे इसे लागू भी किया उनके हक में फैसले लेकर गरीब मजदूरों को आर्थिक आजादी के संकट से उभारने का कार्य किया। आज उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के दबे कुचले, शोषित, पीड़ितों की आवाज बनकर उत्तर प्रदेश की नई उम्मीद बने हुए हैं।
अध्यक्षता करते हुए शकील खान ने कहा कि जनता पर भाजपा सरकार की तानाशाही और अन्याय, अत्याचारों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो जनता को न्याय दिला सकती है। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर के मौके पर सपाइयों ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में अमित बंटी खटीक, हनीफ मंसूरी, अभिषेक सोनी उर्फ जैकी पहलवान, पवन बाल्मीकि लहार, मोहम्मद सद्दाम, संतोष रायकवार, गफ्फार कुरैशी, पं. अतुल दुबे, प्रेम बाल्मिक, पंकज मालवीय, जहीर खान, रोशन राजा गुर्जर, अनूप गुर्जर, राम कुमार पाल, मोनू यादव तरुण, कुणाल अहिरवार, मुकेश कुशवाहा, योगेश करोसिया, आमिर खान, बंटी कश्यप, जावेद खान, पंकज साहू, संदीप कुशवाहा, सुरेंद्र राजपूत, आकाशदीप अहिरवार, आजाद पाल, मनोज श्रीवास, अनुज ठाकुर, मनोज कुशवाहा, राहुल चौधरी, गौरव करोसिया, सौरव बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। संचालन जैकी पहलवान ने किया व अंत में सभी का आभार आयोजक, पूर्व सभासद अमित कुशवाहा ने व्यक्त किया।