झाँसी। लायन्स क्लब इण्टरनेशनल के तत्वावधान में लायन्स क्लब झाँसी सेवा, झाँसी का “अधिष्ठापन एवं चार्टर दिवस” समारोह आयोजित किया गया। चार्टर अध्य्क्ष लॉ आनन्द कुमार सक्सेना की अध्य्क्षता, लॉ नवीन गुप्ता डिस्ट्रिक गवर्नर के मुख्य आतिथ्य, लॉ राजीव बब्बर के विशिष्ठ आतिथ्य एवं पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लॉ वीरेश्वर शुक्ला, लॉ प्रदीप अरोरा, लॉ कविता गुप्ता, लॉ उपासना बब्बर, लॉ अब्दुल खालिद, लॉ तरूण गांधी द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर लायन अजय मोदी, दीपांशू डे, एच पी वर्मा, पूनम डे, प्रीति नेवालकर, जितेन्द्र सेठ, रवि पाण्डे, नेहा तिवारी, यासिर अराफात, मिना शेख, अनुपमा सक्सेना, याशिर खान, प्रणय दीप सक्सेना, डॉ इमरान सिद्दीकी, रवि श्रीवास्तव, स्वपनिल मोदी, रेणुका श्रीवास्तव, वन्दना वर्मा, निकिता श्रीवास्तव, अनुपम तिवारी, विकास वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

अध्य्क्ष लॉ आनन्द कुमार सक्सेना ने मीटिंग का शुभारम्भ करते हुये बताया कि वह 1999 से लॉयन्स क्लब से जुडे लायन्स क्लब झाँसी सिटी मे सचिव पद पर रहकर अनगिनत सेवा कार्य किये और अब नये क्लब मे अध्य्क्ष पद पर एक नई पारी की शुरूवात कर अपने दायित्वो का निर्वहन करने जा रहे है। लॉ एच पी वर्मा द्वारा लायन्स क्लब इण्टरनेशनल से प्राप्त चार्टर अध्य्क्ष आनन्द सक्सेना एवं सचिव यासिर अराफात को सौंपा गया। दीक्षा अधिकारी लॉ प्रदीप अरोरा द्वारा सभी नवनियुक्त सदस्य एवं पदाधिकारियो को शपथ दिलाई एव लॉ राजीव बब्बर, प्रदीप अरोरा, लॉ उपासना बब्बर एवं लॉ कविता गुप्ता ने स्वागत कर लायन्स क्लब की पिन प्रदान की। अधिष्ठापन अधिकारी लॉ वीरेश्वर शक्ला द्वारा आनन्द सक्सेना, यासिर अराफात एवं मिना शेख को माल्यार्पण, पिन एवं पगडी पहनाकर उनके अधिकार एवं दायित्वों की जानकारी दी एवं शपथ दिलाई। लॉ नवीन गुप्ता एवं राजीव बब्बर ने बताया कि नवनियुक्त अध्य्क्ष काफी अनुभवी है, हाल ही में क्लब द्रारा मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं उम्मीद है भविष्य मे भी क्लब द्वारा अधिक से अधिक मानव कार्य कार्य किये जायेेंेंगे।
इसके पूर्व निकिता श्रीवास्तव द्वारा ध्वज वन्दना एवं राष्ट्रीयगीत का प्रस्तुतिकरण, लॉ नेहा तिवारी द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य एवं छवि कुशवाहा द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पर नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। एम ओ सी लॉ तरूण गांधी एवं लॉ अमित तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। लॉ अब्दुल खालिद केबिनेट सेक्रेट्री ने आभार व्यक्त किया। लॉ आनन्द सक्सेना द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई।