झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी सीपरी ओवर ब्रिज रेलवे पुल निर्माण कार्य स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने रेलवे के निर्माण संगठन व गैलविनो कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 दिसंबर तक पुल निर्माण हेतु गार्डर लगाए जाने का कार्य पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने मौके पर सीपरी ओवरब्रिज निर्माण कार्य को देखा। गौरतलब है कि अब तक छह गार्डर रखे जा चुके हैं तथा अंतिम गार्डर रखा जाना बाकी है, इसके बाद 8 गार्डर सीपरी बाजार (पानी की टंकी) जाने वाले रास्ते पर रखने का काम होगा। ओवर ब्रिज को पूरा करने के लिए कुल 14 गार्डर रखे जाने हैं। जिलाधिकारी ने उक्त समस्त गार्डर रखे जाने का कार्य 3 दिसंबर तक पूर्ण करने किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस को आने-जाने में जो असुविधा हो रही है उसके दृष्टिगत आव्हान किया कि सीपरी रेलवे पुल पूर्ण होने तक सहयोग करें।