झांसी। गुरुवार को सचखंड एक्सप्रेस में एक अध्यापक को अपरिचित महिला के साथ में फोटो खींचना भारी पड़ गया। जीआरपी ने झांसी में ट्रेन से आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया।

दरअसल, दिल्ली से झांसी की ओर आ रही सचखंड एक्सप्रेस के एक कोच में अनुप द्विवेदी मुरैना से खरगोन के लिए चढ़े थे। मुरैना के रजथा पोरस  अवासी अनूप द्विवेदी पेशे से एक अध्यापक हैं। आरोप है कि यात्रा के दौरान शराब के नशे में अनूप ने कोच में महिला यात्रियों की फोटो खींचना व वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे असहज एक महिला ने इसकी सूचना झांसी जीआरपी को दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए झांसी जीआरपी द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के झांसी स्टेशन पर आने पर तुरंत ही आरोपी अनूप द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे झांसी जीआरपी थाने लाया गया थाने द्वारा कार्रवाई की जा रही है।