शिलापट्ट से नई बस्ती पुलिस चौकी मिटाया गया 
झांसी। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, एडवोकेट राम प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, अरविंद वशिष्ठ, मनीराम कुशवाहा, अमीरचंद आर्य, विनय उपाध्याय, दीपक शिवहरे, सग्गू गोस्वामी, उमेश चंद्र सविता आदि कांग्रेसियों ने ग्वालियर रोड पहुंच कर शिलापट पर लिखा नई बस्ती पुलिस चौकी मिटाकर उस पर पुनः आचार्य पंडित रघुनायक विनायक धुलेकर मार्ग अंकित करा कर सराहनीय कार्य किया। दरअसल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, हिंदी के प्रबल पक्षधर एवं झांसी के प्रथम सांसद पंडित रघुनाथ विनायक धुलेकर की जयंती के अवसर पर 6 जनवरी 2020 को आयोजित गोष्टी में वक्ताओं ने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का ध्यान आकर्षित कराया था कि ग्वालियर रोड सिद्धेश्वर मंदिर से बाहर दतिया गेट की ओर जाने वाले मार्ग का नामकरण पंडित रघुनाथ विनायक धुलेकर के नाम पर हुआ था तथा जिसका शिलान्यास 26 अक्टूबर 2000 को तत्कालीन कमिश्नर लव वर्मा द्वारा किया गया था। बाद में मार्ग से संबंधित शिलापट पर पुलिस विभाग द्वारा पुलिस चौकी नई बस्ती अंकित कर दिया गया है। जिसको लेकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रोष व्यक्त किया था।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आचार्य धुलेकर ने राजनीतिक और अध्यात्म के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने आयुर्वेद को दुनिया में प्रचारित करने के उद्देश्य से आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना एवं सिद्धेश्वर मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान की। वह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अलावा राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने साहित्य को बढ़ावा देने के लिए वाचनालय की स्थापना की। शिलापट पर पुुन: आचार्य धुलेकर का नाम अंकित कराया जाएगा। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंच कर शिलापट पर लिखा नई बस्ती पुलिस चौकी मिटाकर उस पर पुनः आचार्य पंडित रघुनायक विनायक धुलेकर मार्ग अंकित करा दिया। इस कार्य की जनता सराहना कर रही है।