झांसी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शांति व्यवस्था हेतु पूर्व संध्या पर जीआरपी उपाधीक्षक के नेतृत्व एवं निर्देशन में रेलवे स्टेशन झांसी पर जीआरपी व आरपीएफ ने मॉक ड्रिल किया।

इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में फूड प्लाजा के सामने संदिग्ध वस्तु की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नईम मंसूरी, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुनील कुमार मय 4 मुख्य आरक्षी, 3 आरक्षी एडवांस टीम, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ एके यादव मय 3 उप निरीक्षक, 1 महिला उप निरीक्षक, 10 आरक्षी, 7 महिला आरक्षी, जीआरपी से उपनिरीक्षक प्रेम चंद्र गौतम मय 4 आरक्षी एविक्शन टीम,  उप निरीक्षक अशोक कुमार मय 2 मुख्य आरक्षी, 2 आरक्षी सूचना सर्वेक्षण टीम, उपनिरीक्षक राजकुमार मय 2 मुख्य आरक्षी, 2 आरक्षी मेडिकल टीम, निरीक्षक चंद्रभूषण मय 3 मुख्य आरक्षी, 2 आरक्षी बैक अप टीम पहुंची। फूड प्लाजा के सामने एरिया को कार्डन किया गया, आने जाने वाले यात्रियों को प्रवेश और निकास पर रोक दिया गया। पूरे एरिया को खाली कराकर खड़े वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं आसपास पड़े निर्माणाधीन सामानों की एचएचएमडी एवं आरपीएफ के डाग स्क्वायड के द्वारा चेकिंग कराई गई। कोई संदिग्ध वस्तु ना मिलने पर यात्रियों को उनके अस्थान हेतु प्रस्थान कराया गया। मॉक ड्रिल के क्रम में सूचना प्राप्त होने पर आरपीएफ के करीब 25 कर्मी प्रभारी आरपीएफ के नेतृत्व में मॉक ड्रिल में मौजूद रहे एवं आसपास के थानों के चीता मोबाइल भी स्टेशन के चारों तरफ सक्रिय रहे। संपूर्ण कुशलता रही संपूर्ण कार्यवाही में एचएचएमडी आरपीएफ डाग स्क्वायड का प्रयोग किया गया। सभी अधिकारी, कर्मचारी गण द्वारा हेलमेट, डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर के साथ पूर्ण मनोयोग से मॉक ड्रिल में सहयोग किया गया।