– 7724 छात्रा व 1565 छात्र स्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे, परास्नातक की उपाधि 324 छात्राओं व 367 छात्रों को मिलेगी

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 5 फरवरी को आयोजित 25 वां दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए कुलपति जेवी वैशंपायन ने बताया कि समारोह में बुविवि के पूर्व कुलपति व अंतर विश्वविद्यालय त्वरक केन्द्र नई दिल्ली के निदेशक प्रो अविनाश चंद्र पांडे मुख्य अतिथि होंगे। विवि की कुलाधिपति व उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी।
उन्होंने बताया कि समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 के लिए दी जाने वाली कुल 49 शोध उपाधियां प्रदान की जाएगी। इनमें कृषि संंंय में दो, कला में 23, वाणिज्य में 10, विधि में एक, विज्ञान में 13 उपााायां प्रदान की जाएगी। शोध उपाधि प्राप्त करने वालों में 24 महिला व 25 पुरुष शामिल हैं। विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे पाठ्यक्रम में 7724 छात्रा व 1565 छात्र स्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे। परास्नातक की उपाधि 324 छात्राओं व 367 छात्रों को प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता 32917 विद्यार्थियों में 20319 छात्रायें, 12598 छात्र हैं जबकि 5770 छात्राऐं व 2950 छात्र परास्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे।
समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले पदकों में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 12 कुलाधिपति रजत पदक, 20 कुलाधिपति कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक प्रदान किए जाएंगे। 12 रजत पदक में 9 महिला व 3 पुुुरुष, 20 कांस्य पदकों में 15 महिला व 5 पुुरुष जबकि स्वर्ण पदक सर््वोच्च अंंक प्राप्त करने के आधार पर कृषि संंकाय की छात्रा दीपमाला जैन को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 38 पदक महिलाओं व 6 पुरुष को कुल 44 विन्यसीकृत पदक भी दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे।