झांसी। पंचदेव महादेव मंदिर सूर्यपुरम कॉलोनी सीपरी बाजार में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्री शिव महापुराण की संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पं0 मनोज चतुर्वेदी दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक शिव महापुराण की कथा का वाचन करेगें।

यह जानकारी मंदिर के प्रधान सेवक डा0 प्रभाकर शास्त्री व राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने दी। कार्यक्रम आयोजन कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण का पूजन पं0 रामकुमार तिवारी, पं0 रघुवीर चतुर्वेदी के सानिध्य में बनारस एवं चित्रकूट से आये हुये आचार्यों के द्वारा सम्पादित किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तिथि 2 से 16 अगस्त तक होगी। जिसमें यज्ञाचार्य कुलदीप कुमार शास्त्री बनारस, ब्रहमा पं0 चन्द्रशेखर स्वामी अयोध्या से एवं मूर्ति बनाने वाले पं0 सुनील द्विवेदी हरिद्वार से, पं0 रामजी लाल पाण्डेय तथा पं0 जगदीश शास्त्री चित्रकूट से पधारेगें। पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रातः 7ः00 बजे सांय 6ः00 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह एवं राहुल निबौरिया भी उपस्थित रहे।