सदर विधायक ने कहा कमजोर वर्ग हेतु पीएम की सौगात
झांसी। बड़ाबाजार में आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए महा कैम्प को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक पं. रवि शर्मा ने योजना को कमजोर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच सबका साथ, सबका विकास की है। देश का सौभाग्य है कि उसे ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो कमजोर वर्ग के हित में लगातार योजनाएं चलाकर उनके कल्याण की दिशा में काम कर रहा है। इस कार्ड के जरिये पात्र परिवार को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए सरकार 5 लाख रुपये देगी।
महा कैम्प में योजना के लिए चिन्हित तीन वार्डों के लगभग 1400 परिवारों ने गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सह प्रवक्ता हिमांशु दुबे, सभासद मुकेश सोनी, निर्दोष अग्रवाल, प्रदीप नगरिया, अनूप सहगल, भाजपा नेता संजीव अग्रवाल लाला, अरविंद पुरी, डॉ अभिषेक गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा , अतुल तिवारी आदि मौजूद रहे।