पथराई बांध से उल्दन वाले मार्ग की मरम्मत कराने, 
बांध के फाटक खुलने से पानी गांव के अंदर ना पहुंचे बरसात से पहले तत्काल व्यवस्था करें
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पथराई बांध का निरीक्षण कर मौके पर बांध से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की और बांध के कैचमेंट एरिया तथा सिंचाई द्वारा कितने गांव के किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने भसनेई ताल से नहर कार्य की भी जानकारी ली और कार्य गति के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए।
 जिलाधिकारी द्वारा बांध के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से बात की। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बांध में जब पानी भर जाता है और बांध के गेट खोले जाते हैं तो पानी सुरक्षा दीवार के ऊपर से निकलकर गांव में आ जाता है, जिससे मकान में नोना लगने से मकान गिरने का खतरा है, जिससे जानमाल की हानि हो सकती है। इससे गांव में रहना मुश्किल हो गया है।
चढ़रऊधवारी ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बांध से उल्दन जाने के लिए बगरौनी जागीर तक का रास्ता बहुत खराब हो गया है, सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है जिससे आने जाने में असुविधा हो रही है।
  जिलाधिकारी ने मौके पर अधिशासी अभियंता सिंचाई (खंड- 5) एसके सिंह को निर्देश दिए कि तत्काल किसानों की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि आगामी वर्षा में पानी गांव के अंदर ना पहुंच सके। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि पथरई बांध से लगभग 18 गांवों के किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्हें खेती के लिए पर्याप्त पानी भी उपलब्ध होता है। उन्होंने उल्दन जाने के लिए बरौनी जागीर तक सड़क मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए।
 इस मौके पर नोडल अधिशासी अभियंता सिंचाई (बेतवा प्रखंड) उमेश कुमार, ग्राम बमरौनी जागीर के चंदूलाल, सीताराम, महेश प्रसाद, मनोहर लाल एवं ग्राम चढ़रऊधवारी के मोहनलाल राजपूत, रामसेवक राजपूत, दशरथ बरार,शकील खान आदि किसान उपस्थित रहे।