– झांसी में कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रिहा किया, कई स्टेशन पर प्रदर्शन
झांसी। कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के प्रर्दशन आंदोलन के तहत आहूत रेल रोको आंदोलन झांसी रेल मंडल में डबरा स्टेशन छोड़ कर बाकी जगह निष्प्रभावी रहा। सिविल पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ की स्टेशनों पर चौकसी के चलते प्रर्दशनकारियों के होंसले पस्त दिखाई दिए। कयी स्टेशनों पर प्रदर्शनकारी स्टेशनों के बाहर प्रदर्शन कर लौट गए। झांसी स्टेशन पर  प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले कर बाद में छोड़ दिया गया।
डबरा स्टेशन के निकट लगभग दौ सौ प्रर्दशनकारियों ने गुलाब सिंह के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे पटरी पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके कारण आप वे डाउन मार्ग की आधा दर्जन सवारी वे आधा दर्जन मालगाड़ी प्रभावित रहीं। इसमें 00763 डाउन पार्सल स्पेशल 110 मिनट कोटरा में, 02781 डा 80 मिनट दतिया, 06250 अप 110 मिनट अनंतपेेठ, 04185 अप 100 मिनट आंतरी, 01077 डा 30 मिनट सोनागिर-ग्वालियर सेक्शन, 6 मालगाड़ी झांसी-ग्वालियर सेक्शन में 120 मिनट खड़ीी रहीं।  दो ंघंटे बाद प्रदर्शनकारियों को पटरी से हटा दिया गया। इसी तरह ग्वालियर मेंें रामविलास गोस्वामी केेेे नेतृत्व में किसानों ने रेेल लाइन पर धरना प्रर्दशन किया। उरई में कैलाश पाठक के नेेतृृत््व में किसानों ने प्रदर्शन किया। मुुरैना व गौहद में प्रर्दशन किया गया।
इधर, झांसी स्टेशन पर ट्रैन रोकने जाते समय युवा कांग्रेसियों को सिविल पुलिस व रेलवे पुलिस ने गेट के बाहर ही रोक दिया गया फिर काफी देर तक युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान कांग्रेसियों ने अंदर जाने की कोशिश की गई तभी पुलिस और कार्यकर्ताओ की झड़प हो गई। इस पर प्रर्दशनकारी दीपक शिवहरे और उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को पुलिस थाना नवाबाद में ले गई और 3 घंटे बाद रिहा किया गया । इस दौरान गौरव जैन, प्रदुम्न ठाकुर, शेखर नलवंशी, युवराज यादव, समीर, राजकुमार, आनंद, अभिषेक, प्रदुम्न आदि उपस्थित रहे l