झांसी। भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) के पदाधिकारियों को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) का सदस्य बनाया गया है।
भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐसे अनुभवी एवं लंबे समय से भारतीय रेल मजदूर संघ से संबद्ध क्षेत्रीय संघों में कार्य कर रहे सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी नेताओं को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समितियों में जगह दी है जो रेलों के बारे में गहन अनुभव रखते हैं। इस क्रम में उत्तर मध्य रेलवे पर UMRKS के पूर्व अध्यक्ष एवं बीआरएमएस राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सूर्यकांत शर्मा सेवानिवृत्त मु वाणिज्य लिपिक, पश्चिम रेलवे पर PRKP के महासचिव शिव लहरी शर्मा सेवानिवृत्त मुख्य टिकट निरीक्षक एवं उत्तर रेलवे पर URKU के पूर्व अध्यक्ष काली कुमार सेवानिवृत्त मुख्य कार्यालय अधीक्षक क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति में सदस्य 2 वर्ष के लिए नामित किया गया है ।
उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का लाभ रेल यात्री सेवा एवं माल ढुलाई के साथ ही रेल उद्योग को ज्यादा जन उपयोगी बनाने में प्राप्त होगा। UMRKS झांसी मंडल की बैठक में पदाधिकारियों ने रेल मंत्री की दूरदृष्टि की सराहना की तथा रेल हित के साथ ही बी आर एम एस के नेतृत्व का रेल हित में भागीदारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल मंत्री सी के चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष पप्पू राम जी सहाय, कारखाना मंडल सचिव दयानिधि मिश्रा, आरके रावत, हरि सिंह, मोहम्मद इरशाद खान, संजीव वर्मा ,विवेक कुणाल, कपीस सिंह, आशीष परेता, पंकज श्रीवास्तव, एचसी अनुरागी, संजीव वर्मा, नीरज राय, संतोष राठौर, पूजन नामदेव, धीरेंद्र कुशवाहा ,नीरज शर्मा, संतोष सेन ,सुनील अग्रवाल , आदि उपस्थित हुए। बैठक का संचालन हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने किया।