डीआरएम आफिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगे

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक कार्यालय में चोरों ने घुसकर चोरी को अंजाम देने से सनसनी फ़ैल गई है। सुरक्षित समझे जाने वाले डीआरएम आफिस में चोर गिरोह के प्रवेश कर चोरी को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

दरअसल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक कार्यालय परिसर को सोमवार को प्रात: 8.38 बजे खोला गया तो पीछे गैलरी तरफ एक्जास्ट के सामने लगी हुई प्लाई व फाल्स सीलिंग की तीन सीट अपनी जगह से हटी व खुली हुई पाई गई। परिसर में स्थित मंदिर की गुल्लक खुली व उसमें रखे चढ़ोत्तरी के रुपए गायब थे। इतना ही नहीं वहां रेल नेटवाक्स के कुछ तार डिस्टर्ब मिले। हालांकि इसके अलावा कार्यालय परिसर में रखे कम्प्यूटर उपकरण, रिकार्ड आदि सुरक्षित थे। सूचना मिलने पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया, कितु चोरों का सुराग नहीं लग सका। आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है।