रेल कर्मियों के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

झांसी। उत्तर मध्य सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट द्वारा करायी
जाने वाली दो दिवसीय रेल कर्मचारियों के बालक/बालिकाओं की तीन वर्गो की डान्स प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग, 15वर्ष से कम आयुवर्ग के
बालक/बालिकाओं एवं 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बालक/बालिकाए की प्रतियोगिता संपन्न हुई इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर (टेक्नीकल) एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट ने जो आयोजन किया है वह बहुत ही सराहनीय है। ऐसे आयोजनो में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है एवं उनका हौसला भी बढता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन को हमारी रेल संस्थान कमेटी निरन्तर ही ऐसे प्रतियोगिताओ का आयोजन करती रहेगी। फाईनल राउण्ड के विजयी
प्रतिभागियों में 10 वर्ष से कम बालिका आयुवर्ग में रिद्धी मिश्रा प्रथम, वेरोनिका गुप्ता द्वितीय एवं दर्शिका यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया, 10 वर्ष से कम बालक
आयुवर्ग में मोहित मीना प्रथम, सक्षम अंगीऋषी, द्वितीय आदित्य राजपूत तृतीय, 15वर्ष से कम बालिकावर्ग में वैश्नवी प्रथम, सलौनी रायकवार द्वितीय अनन्या
त्रिपाठी तृतीय 15वर्ष से कम बालकवर्ग में शशांक वर्मा प्रथम, वंश खोसला द्वितीय, सुगन्धा शर्मा तृतीय 15 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग में लक्षिता शीरा प्रथम, अनुष्का  यादव द्वितीय, सुगन्धा शर्मा तृतीय, बालक वर्ग में वंश सिंह प्रथम रहे।
इसके उपरान्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि  अमित सेंगर (टेक्नीकल) अपर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस इस कार्यक्रम में शोभाराम राय, आर०पी०सिंह, चन्द्रमोहन राय, अनिरुद्ध सिंह यादव, बृजेन्द्र यादव, मो0 सईद उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के निष्पक्ष निर्णायक मण्डल में आरती अभयंकर, सुरभि मिश्रा, अभिषेक  डेनियल,  जयकोष्टा रहे। संचालन सुनील कुमार
शर्मा ने व आभार इंस्टीटयूट सचिव मुकेश कुमार
श्रीवास्तव ने व्यक््त किया।