– फर्जी क्रेडिट कार्ड, मोबाइल, सिमकार्ड, नकदी सहित दो नटवरलाल पकड़े गए

झांसी। शातिर दिमाग साइबर क्रिमिनल्स ने पहले दूसरे के दस्तावेज लेकर उनसे बनवा लिया क्रेडिट कार्ड और खरीदारी शुरू कर चूना लगाना शुरू कर दिया। पीड़ित को खबर तब मिली जब उसके खाते से हजारों रुपये निकल गए। मामला सायबर थाना के संज्ञान में लाया गया तो शातिरों का गैंग पकड़ा गया और उनसे नकदी, मोबाइल, सिमकार्ड और डेबिड कार्ड बरामद कर लिए।
सायबर क्राइम नोडल प्रभारी/एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एक व्यक्ति ने परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना में शिकायत की कि उसके अकाउंट से क्रेडिट कार्ड के जरिये रुपये निकाले जा रहे हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए साइबर थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की तो उजागर हुआ कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड बनाने वाले राहुल शर्मा निवासी पठौरिया थाना कोतवाली झांसी ने अपने सिम विक्रेता दोस्त अमीन खान निवासी अलीगोल खिड़की झांसी से मिलकर पूरा धोखाधड़ी का खेल किया है। जांच में पाया गया कि अमीन खान ने किसी दूसरे व्यक्ति के आधार व पैन कार्ड आदि पर एक सिम लेकर राहुल को दी थी। राहुल ने उक्त दस्तावेजों का दुरुपयोग कर क्रेडिट कार्ड बनवा लिया और उसे अपने पते पर मंगवा लिया। कार्ड मिलते ही खरीदारी शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों नटवरलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों के पास से 20700 रुपये, 4 मोबाइल, 4 सिम कार्ड, व एक डेबिट कार्ड बरामद किया गया। बताया गया है कि दोनों अपराधी पेट्रोल पम्प पर आने वाले व्यक्तियों को क्रेडिड और डेबिड कार्ड उपलब्ध कराने का ऑफर देते हैं। इसके लिए उनसे संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व जानकारियां हासिल कर उनका दुरुपयोग क्रेडिट कार्ड बनाने में कर लेते और वह अपने पते पर उनके क्रेडिड कार्ड मंगाकर फर्जी लेन-देन एवं पैसों की ठगी करते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में साइबर थाना उप निरीक्षक राहुल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, अनिल कुमार व मनोज कुमार ड्राइवर शामिल रहे।