– बीयू की एनएसएस पुस्तिका में छपे भारत के नक्शे में सियाचिन गायब 

झांसी। पड़ोसी चीन और पाकिस्तान तो भारत देश की जमीन हथियाने की कोशिश में जुटा है, किंतु देश के अंदर ही इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उच्च शिक्षा के मंदिर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की एन एस एस की डायरी में छपे भारत के नक्शे ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस डायरी के नक्शे से सियाचिन ग्लेशियर ही गायब हो गया। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध जताने पर खलबली मच गई। इस पर विश्व विद्यालय प्रशासन बैकफुट पर आ गया है।

दरअसल, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) की प्रकाशित हुई डायरी में भारत के नक्शे से सियाचिन को गायब कर दिया गया। इस पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भड़क उठे। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रभारी कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में बीयू अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।