झांसी। शनिवार को मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के नेतृत्व में परोपकारी कार्यक्रम के तहत झांसी स्टेशन पर रेल सहायकों के हितार्थ राशन-खाद्यान वितरण किया गया। गौरतलब है कि वर्तमान में कोविड संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के दृष्टिगत रेल प्रशासन द्वारा सभी रेलगाड़ियों का संचालन नहीं किया जा रहा है I ऐसी परिस्थिति में हमारे महत्वपूर्व रेल साथी – रेल सहायक, जिनका कोई बंधा हुआ रोज़गार नहीं है, फिर भी इनके द्वारा निरंतर यात्री सेवा की जा रही है I मंडल प्रशासन इनके प्रति संवेदना रखता है, अतः यात्रियों की संख्या में कमी के दृष्टिगत रेल सहायकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राशन-खाद्यान वितरण किया गया I खाद्यान वितरण की व्यवस्था मंडल रेल अधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय करते हुए निजी राशि एकत्रित कर की गयी I इस कार्यक्रम में 100 से अधिक रेल सहायकों को सहायता प्रदान की गयी I इसी प्रकार का कार्यक्रम 25 जून को ग्वालियर स्टेशन पर भी आयोजित किया गया, जिसमें रेल सहायकों के लिए 100 पैकेट राशन वितरण किया गया I

इसके उपरान्त श्री माथुर द्वारा झाँसी स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा विकासशील परियोजनाओं की समीक्षा की I इसके अतिरिक्त उन्होंने साफ़-सफाई व्यवस्था को देखा तदनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये I इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल, मंडल सुरक्षा आयुक्त अलोक कुमार, मंडल अभियंता (मुख्यालय) सुधीर कुमार, स्टेशन डायरेक्टर दिनेश कुमार सहित अन्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक व रेल कर्मचारी उपस्थित रहे I