झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय भाषा, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ और हिन्दी विभाग के तत्वावधान में आगामी 22 और 23 जुलाई 21 को बुंदेलखंड के साहित्य, कला और संस्कृति विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में देश के सुविख्यात विद्वान बुंदेलखंड के साहित्यिक, सांस्कृतिक और कलात्मक अवदान पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

कार्यशाला में निःशुल्क पंजीयन हेतु इच्छुक शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी तथा साहित्य प्रेमी पंजीकरण करा सकते हैं। समस्त पंजीकृत अभ्यर्थियों को फीडबैक फॉर्म भरकर जमा करने पर ई प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। पंजीयन 21 जुलाई को शाम पांच बजे तक किए जा सकते हैं।