झांसी। दो किशोरियों को आरपीएफ ट्रेन स्क्वायड कर्मियों ने ट्रेन में उस समय पकड़ लिया जब वह बिहार से भागकर दिल्ली घूमने जा रही थीं। दोनों नाबालिग बताई जा रही हैं।
बताया गया है कि तिरुअंतपुरम से चलकर नई दिल्ली जाने वाली केरला एक्सप्रेस के एस-2 कोच में आरपीएफ ट्रेन स्क्वायड कर्मियों ने दो नाबालिक किशोरियों को संदिग्ध अवस्था में बैठा देख कर पूछताछ की। इस पर उन्होंने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग कर दिल्ली घूमने जा रही हैं। इस पर आरपीएफ स्क्वायड कर्मियों ने दोनों किशोरियों को झांसी स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों किशोरियों औरंगाबाद बिहार के थाना कासना क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों की उम्र 16 एवं 17 साल की है। आरपीएफ ने अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनों किशोरियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।