– ‘‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज‘‘ को शारीरिक गतिविधियों में शामिल करें : महापौर
झांसी। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इण्डिया फ्रीडम रन का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा फिट इण्डिया फ्रीडम रन रैली किला द्वार से प्रारम्भ होकर रानी महल पर सम्पन्न हुयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंघल महापौर ने कहा कि देश नागरिकों से बनता है, देश में युवाओं की जैसी शक्ति हो वैसा देश का विजन होता है। उन्होने कहा कि देश की जीवंतता युवा है, युवा दौडेगा तो देश दौडेगा। साथ ही हमें व्यायाम से आरोग्य की प्राप्ति होगी ध्यान योग, प्राणायाम का अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए। साथ ही नारा दिया ‘‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज‘‘।
जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि फिट इण्डिया फ्रीडम रन का जिला स्तर पर शुभारम्भ किया जा रहा है, इसके बाद प्रत्येक सप्ताह 5 गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 तारीख 13 अगस्त को शुरू होकर 2 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा। इसका उद्देश्य लोगों को दौड़ना और जैसी फिटनेस गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वह अपने दैनिक जीवन में खेलकूद करें और मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति पाएं। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनके जीवन में रोजाना कम से कम 30 मिनट ‘‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज‘‘ की शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया जाएगा।
राष्ट्रीय एथलीट हरविन्दर सिंह ने कहा कि नियमित व्यायाम करकें अपने आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रख सकते है। इसके बाद महापौर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रैली रवाना की गयी, जिसका समापन रानी महल पर किया गया। संचालन सुखलाल कुशवाहा मुख्य प्रशिक्षक ने तथा आभार अजय गोस्वामी ने व्यक्त किया। इस मौके पर अजय गोस्वामी, विवेक गोस्वामी,भारत सिंह, प्रियंका सिंह, प्रतिभा मिश्रा, पवन कुशवाहा, वेद श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक सरवारिया, विशाखा कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह, हेमन्त पटेल, अंकित भार्गव, प्रतिभा डोगरें, यशपेन्द्र राजपूत, पूर्वी, अनुपम कुमार, अंकित श्रीवास्व, नयन निधि, दीपक कुमार, मुकुल कुमार, भगवानदास, विपिन यादव आदि उपस्थित रहें।