– डिटेक्टि विंग ने आईआरसीटीसी ऐजेन्ट को 2 एजेंट आईडी की आड़ में गोरखधंधा करते पकड़ा

झांसी/ललितपुर। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक रे0सु0ब0/उ0म0रे0 /प्रयागराज तथा मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/झांसी के निर्देशो के अनुपालन में मुख्यालय से प्राप्त संद्विग्ध पर्सनल यूजर आई0डी0 ’ msrohit 2424, msrohit 2525, msrohit 2626, msrohit 2727 ’ की जाॅच पड़ताल  निरीक्षक/डि0वि0/झांसी एस0एन0 पाटीदार के नेतृत्व में डि0वि0/झांसी टीम ने की। उक्त पर्सनल यूजर आई0डी0 सत्यापन के दौरान ग्राम व पोस्ट बम्होरी खास थाना दिगोड़ा म0प्र0 ‘ पारस कंप्यूटर ’ कैफे से रोहित जैन पुत्र चक्रेश जैन निवासी ग्राम व पोस्ट बम्होरी खास तहसील लिधौरा थाना दिगोडा जिला टीकमगढ़ म0प्र0 को 2 आईआरसीटीसी की ऐजेन्ट आईडी के अतिरिक्त 31 पर्सनल यूजर आईडीओं पर रेलवे टिकिट बनाकर व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसके पास से भविष्य की यात्रा के 8 टिकिट कीमत रु. 2104.4 एवं पूर्व की यात्रा की 200 टिकिट कीमत रु. 100677.46 के अलावा 1 लैप्टाप HP कम्पनी, 1 मोबाइल कम्पनी VIVO 1802 व रु. 8470 बरामद किए गए। उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर पर धारा 143 रेलवे एक्ट में प्रकरण पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस एन पाटीदार IPF/DW/JHS, आर एन सिंह ASI डॉग squad/JHS, रामेश्वर सिंह HC/DW/JHS, दीपक कुमार CT/DW/JHS, अरुण सिंह राठौर CT/DW/JHS शामिल रहे।