– शिक्षकों का सम्मान करना गौरव की बात : प्रदीप तिवारी 

झांसी। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी भी व्यक्ति का सबसे बड़ा गुरु होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. तिवारी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए वह एक शिक्षक थे तथा बाद में देश के राष्ट्रपति बने। प्रदीप तिवारी ने कहा कि शिक्षक गणों का सम्मान करना गौरव की बात है। तत्पश्चात महाविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षकों -शिक्षिकाओं तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ देकर एवं अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एल.सी.साहू ,डॉ. नवेन्द्र सिंह, डॉ. नूतन अग्रवाल ,दीपशिखा मित्तल ,डॉ .वंदना कुशवाहा, डॉ.बी.बी. त्रिपाठी , प्रो. प्रतीक अग्रवाल, प्रो. कमल कांत शर्मा, अशोक शुक्ला , डॉ. बालमुकुंद अग्रवाल, रसकेन्द्र गौतम , जितेन्द्र दीक्षित, संजीव बुधौलिया, शिव पाराशर ,प्रद्युम्न दुबे ,मनोहर अग्रवाल, डॉ.आरके भाटिया , डॉ.आर.बी .शर्मा, डॉ.एस.आर.गुप्ता ,श्री नेकीराम , प्रदीप तिवारी, आलोक शांडिल्य,राज गोस्वामी, सुश्री नीति शास्त्री, संजीव बुधौलिया, राजीव बबेले आदि को सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में दिनेश भार्गव, अखिलेश तिवारी, सोम तिवारी ,अनुज अग्रवाल, अमित मिश्रा, नरेश कुमार ,अनिल गोस्वामी, तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन रामकिशन निरंजन तथा डॉ. एस के राय ने आभार व्यक्त किया।