झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत आरटीओ कार्यालय में जमीन पर पड़े दस दस के नोटों के लालच में कोचिंग संचालक की बाइक पर लटके एक लाख रुपए से भरे बैग को टप्पेबाज उड़ा कर रफूचक्कर हो गया।
बताया गया है कि कोचिंग संचालक डॉ. फिरोज खान कार के सौदे के लिए एक लाख रुपये बैग में रख कर बाइक से आरटीओ ऑफिस पहुंचे। बैग बाइक पर लटका हुआ था। इसी दौरान फिरोज के पास दो बच्चे आए और उन्होंने कहा कि आपके पैसे गिर गए हैं। फिरोज बाइक पर बैठे-बैठे जमीन में पड़े 10-10 के नोटों की ओर देखने लगे, इसी दरम्यान बाइक के दूसरी ओर टंगा उनका नोटों से भरा बैग गायब हो गया। जैसे ही फिरोज ने नोटों से भरा बैग गायब देखा तो होश उड़ गए। उन्होंने नोट बताने वाले लड़कों को तलाशा तो वह भी गायब मिले। इससे स्पष्ट है कि दोनों लड़के टप्पेबाज गिरोह के सदस्य थे। जैसे ही फिरोज की नजर नोटों वाले बैग से हटी टप्पेबाज ने सफाई से बैग उड़ा दिया और फिरोज को पता नहीं चल पाया।