– समाजसेवी संदीप सरावगी ने जय जवान जय किसान के नारे के साथ सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का दिया संदेश

झांसी। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ व गुलाम गौस खाँ मानव समाज सेवी संस्था के तत्वावधान में अलग अलग आयोजित समारोह में समाजसेवी संदीप सरावगी ने जय किसान जय जवान के नारे के साथ सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

रेलवे स्टेशन के समीप अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप सरावगी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा का संकल्प लेने को कहा। इस दौरान कुलियों ने संदीप सरावगी का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में राजीव रातोड़ी, अशोक सोनी, मनोज रेजा, धर्मेंद्र खटीक, गोलू ठाकुर, आशीष पाठक, मनीष पटसारिया, फिरोज खान, लखन गोतम, संदीप शास्त्री, विकास पिपरैया, विशाल पिपरैया, राकेश अहिवार, राजू सेन, प्रवेश राजपूत, कलीम मकरानी के साथ दर्जनों कुली साथी भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार गुलाम गौस खा मानव समाज सेवी संस्था के तत्वावधान में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर केक काट कर पीड़ित मानवता की सेवा करने का आह्वान किया। अध्यक्षता संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष रिजवान राइन ने की। प्रदेश अध्यक्ष हसीन अंसारी की मौजूदगी रही। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी संगीत सरावगी ने कहा कि युवाओं को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के कार्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर अरमान कुरेशी, सद्दाम कुरेशी, कमल राय, हैदर कुरेशी, कमर सहा, रिहान कुरेशी, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन आदि मौजूद रहे।