– 123 बच्चों का पंजीयन कराया गया

झांसी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन शिविर का आयोजन विभिन्न विकास खंडों पर किया गया। शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र झांसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम द्वारा किया गया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र झांसी दीप्ति रिछारिया, प्रसून जैन, नीलम शाक्यवार एवं ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम द्वारा बताया गया कि जिन दिव्यांग बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन आज होगा उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉक्टर अनिल कुमार की टीम द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत करवाया जाएगा। आज दिव्यांग बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन शिविर नगर क्षेत्र झांसी के साथ-साथ विकासखंड मऊरानीपुर चिरगांव बामोर गुरसराय एवं बड़ागांव के ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों से अपील की कि सभी दिव्यांग बच्चों को विद्यालयों में नियमित रूप से कोविड-19 का पालन करते हुए अवश्य भेजें। इन बच्चों को जो भी आवश्यकता होगी वह शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड स्तर पर ऑनलाइन पंजीयन शिविर का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम के मार्गदर्शन पर कराया जा रहा है वहां पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की देख रेख पर एवं स्पेशल एजुकेटर फिजियोथैरेपिस्ट एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के सहयोग से पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। आज नगर क्षेत्र झांसी में ऑनलाइन पंजीयन 32, चिरगांव में 30, बामोर में 23 ,मऊरानीपुर में 15, बड़ा गांव में 14 एवं गुरसराय में 9 कुल 123 बच्चों का पंजीयन कराया गया है। जिन बच्चों का तकनीकी खराबी के कारण आज पंजीयन नहीं हो पाया है उन बच्चों का पंजीयन संबंधित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कल कराया जाएगा। ऑनलाइन शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी चिरगांव संतोष वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बामोर कपूर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव सुनील राजपूत जी, खंड शिक्षा अधिकारी गुरसराय एसपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मऊरानीपुर भुवनेंदु आरजरिया, फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, स्पेशल एजुकेटर चंदा त्रिपाठी, उषा वर्मा ,रविंद्र चौरसिया, घनश्याम भारती, आशीष तिवारी, सर्वेश सक्सेना कम्प्यूटर आपरेटर रवि ,भूपेंद्र आदि उपस्थित रहकर के अपना सहयोग प्रदान किया।