झांसी। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मी गेट बाहर स्थित लक्ष्मी तालाब के निकट झांसी के महाराज श्रीमंत महाराजा गंगाधर राव की पुण्यतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल के मुख्य अतिथि एवं क्षत्रिय कलचुरी कलार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के विशाल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली के विशिष्ट आतिथ्य में मनाई गई।

प्रारंभ में अतिथियों ने श्रीमंत राजा गंगाधर राव की समाधि को फूलों से सजा कर दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दीप दान किया। इस अवसर पर डॉ कंचन जायसवाल ने समाधि स्थल की दुर्दशा के लिए पुरातत्व विभाग एवं जिला प्रशासन से गंगाधर राव समाधि की मरम्मत कराने की मांग की। अजीत राय ने कहा दुर्भाग्य है झांसी के राजा की मूर्ति झांसी में कहीं नहीं लगी है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि मंडी बस स्टैंड के निकट महाराजा गंगाधर की मूर्ति स्थापित की जाए। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने राजा को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में व्यापारी नेता संजय पटवारी, रामेश्वर राय, हरीश राय, रमेश सेन, शालिग्राम राय, कृष्णा राय, रामकुमार शिबहरे, आनन्द राय, राकेश मनकेले, भरत कारनामी, अभिषेक राय, गिरीश शिवहरे, नीलू राय, दिनेश राय सहित अनेक सामाजिक बंधुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन संजीव शर्मा ने एवं आभार अंकित राय ने व्यक्त किया।