– डीसीए जालौन द्वारा आयोजित स्व. देवेंद्र सिंह (पुर) स्मृति अंडर-14 प्रशिक्षण टूर्नामेंट लीग मैच शुरु

उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन द्वारा स्वर्गीय देवेंद्र सिंह पुर की स्मृति में अंडर-14 प्रशिक्षण लीग मैच का शुभारंभ रविवार को एसबीडीएम क्रिकेट एकेडमी जालौन में हुआ, जिसमें जोन की जालौन, औरैया, इटावा, कालपी, कोच, की 6 टीम बनाई गई है।
अंडर 14 प्रशिक्षण मैच के पहले दिन जालौन और औरैया के बीच मैच खेला गया । जिसमें जालौन ने औरैया को सुपर ओवर में हरा कर सीरीज का पहला मैच अपने कब्जे में कर लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच वैभव मिश्रा जिनने बल्लेबाजी करते हुए 50 रन तथा दो विकेट लिए।

औरैया टीम ने पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी का फैसला लिया जिसमें जालौन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 135 रन बनाए जिसमें वैभव मिश्रा ने 55 गेंदों में 50 रन और ऋषभ प्रताप सिंह ने 17 गेंद खेलते हुए 24 रन बनाए तथा तनिष्क वर्मा ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए। औरैया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जालौन को 135 पर रोक लिया जिसमें अभिषेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में दो मैडम 9 रन देकर तीन विकेट लिए और उनका साथ देने वाले मोहित ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। औरैया की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए जिसमें अर्पित ने 24 रन, अभिषेक ने 32 रन, कृष्णा ने 19 रन का योगदान देते हुए अपनी टीम को 135 रन तक ले गए। जालौन के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जिसमें हसनैन ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए तथा राशिद ने 3 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए और वैभव मिश्रा ने ऑल राउंडर का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें जालौन की टीम ने गेंदबाजी करते हुए औरैया की टीम को 135 रन पर ही रोक दिया जिसमें जिससे मैच का निर्णय सुपर ओवर के द्वारा निकला जिसमें औरैया ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बनाए तथा जालौन ने 6 रन का पीछा करते हुए 3 बोल शेष रहते हुए 10 रन बनाए और और मैच अपने पक्ष में कर लिया।
अब्दुल हकीम एंड कंपनी के मालिक अब्दुल मजीद के द्वारा टॉस को कराते हुए मैच का शुभारंभ किया गया। ये आयोजन यूपीसीए के अपेक्स कमेटी के मेंबर श्याम बाबू के अध्यक्षता में किए जा रहा हैं। डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आयोजक सचिव पुष्पेंद्र सिंह सेंगर को बनाया गया है। शेष प्रशिक्षण मैचों का आयोजन कोच कालपी औरैया तथा उरई में आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर उपस्थित पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, अशोक साहू, कमल सैनी, रयन , उत्तम कुमार, अंशु, तथा प्रशांत श्रीवास्तव, सचिन , मानस मिश्रा तथा ऋषभ सक्सेना उपस्थित रहे। अगला प्रशिक्षण मैच 15 दिसंबर बुधवार को कोच में खेला जायेगा।