आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 650 ली कच्ची शराब बरामद, 4 हजार किग्रा लहन नष्ट

झांसी। जनपद में अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ लगातार जिलाधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झांसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन -1 व 2 झांसी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक राम आधार पाल प्रवर्तन-1 , सुश्री नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 02 एवं प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान व थाना सीपरी बाजार पुलिस के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा पाडरी में फिर से दबिश दी गई।

इस छापे की कार्रवाई के दौरान जेसीबी का प्रयोग कर कच्ची शराब व लहन से भरे भूमिगत ड्रमों को खोद कर निकाल लिया गया। इस दौरान दबिश में 650 ली कच्ची शराब बरामद कर कब्जे में लिया गया। इसके अलावा 4000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस मामले में थाना सीपरी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 3 अभियोग पंजीकृत कराये गए।